गाजीपुर, अगस्त 17 -- गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने एनसीसी की थल सेना और जल सेना इकाई का निरीक्षण किया और परेड की सलामी लेने के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया। प्राचार्य की मौजूदगी में उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति कर्तव्यों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार दुबे ने किया। प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। भारत आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है और शीघ्रता से तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें शिक्षा, नवाचार , शोध और अनुशासन के माध्यम से देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाना होगा। इस द...