उन्नाव, अप्रैल 15 -- उन्नाव। संवाददाता। भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर हर तरफ धूम रही। स्कूल, ऑफिस, न्यायालय, राजनीति पार्टी कार्यालय, समाजसेवी संस्था ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके महान कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा अंबेडकर साहेब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। समाज में शिक्षा की अलख जगाई। उनका जीवन संघर्ष भारी परिस्थितियों में बीता, इसके बावजूद उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश के कीर्तिमान को विश्व पटल पर दर्ज किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में सदर विधायक पंकज गुप्ता, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा के अलावा सभी अफसरों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। विधायक ने कहा भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई...