सिमडेगा, नवम्बर 15 -- बानो, प्रतिनिधि। बाल विकास विद्यालय में झारखंड स्थापन सह विद्यालय दिवस धुमधाम के साथ मनया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे मुखिया विश्वनाथ बडाइक व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाज सेवी विल्लु अग्रवाल, चुडामणि यादव व स्मृति भद्रो उपस्थित थे। मौके पर बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण प्रचार्य भगवान पंडा ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत विधालय के बच्चो ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया। इसके बाद बच्चो ने गीत व नृत्य प्रस्तुत की। कार्यक्रम शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह, सिध्दु कान्हो, भगवना बिरसा मुडा, फुलो झानो आदि स्वतंतत्रा सेनानी का रूप धरे बच्चो ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया। इसके बाद आयज अंसारी, पिरिषा कुमारी, साक्षी सिंह प्राची कुमारी ने ...