मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। मध्यदेशीय वैश्य महासभा युवा समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को रामपुर चकिया स्थित कैम्प कार्यालय परयुवा समिति उ.प्र. के महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक शिक्षित होने पर बल दिया गया। साथ ही साथ संत बाबा गणिनाथ जी महाराज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता प्रकट किया गया। बताया गया कि आगामी 28 दिसम्बर को परिणाम की घोषणा के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए मध्यदेशीय वैश्य महासभा युवा समिति उ.प्र. के महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वजातीय समाज के युवाओं में पठन-पाठन के प्रति जागरुकता लाना है। कार्यक्रम के आयोजन मंड...