गिरडीह, अक्टूबर 23 -- गिरिडीह। विहिप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह गिरिडीह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विभाकर पांडेय ने जिला स्वास्थ्य विभाग पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सिविल सर्जन शेख मोहम्मद जफरुलाह पर नियम की अनदेखी कर स्वजाति को लाखों रुपए का ठेका देकर प्रसन्न करने की बात कही है। कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, चूंकि जिस कंपनी अनवी इंटरप्राइजेज को 38 लाख रुपए की सामग्री क्रय की जिम्मेवारी मिली थी। अपने पदस्थापित के बाद उन्होंने इसकी जिम्मेवारी अनवी इंटरप्राइजेज को हटाकर जीएस इंटर प्राइजेट को सामग्री क्रय करने का ऑफर दे दिया, जो कंपनी स्वजाति की बताई जा रही है। कहा कि इसकी जानकारी जुटाने को वह लगातार मिलने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन सिविल सर्जन द्वारा मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। इससे साफ झलक...