पीलीभीत, नवम्बर 6 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने माधोटांडा के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय कक्षों, छात्रावास, भोजनालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय के कक्ष और छात्रावास ठीक पाया गया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने विद्यालय में रसोइयों द्वारा बनाए गए भोजन की गुणवत्ता परखी और साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई, प्रधानाचार्य समेत शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...