नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच नागरिक समूहों ने स्वच्छ हवा व पानी की मांग को लेकर कर्तव्य पथ पर रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए छोड़ दिया है। नागरिक संगठनों ने कहा कि सरकार बदलने के बाद भी प्रदूषण के मामले को लेकर कुछ नहीं किया गया है। इसमें नागरिक समूहों के साथ अलग-अलग छात्र संगठनों के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी स्वच्छ हवा की मांग के नारे लगा रहे थे। साथ ही, हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे। उधर, प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था। ऐसे में पर्यटक कर्तव्य पथ से ही इंडिया गेट को देख रहे थे।...