अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ हरित विद्यालय रैंकिंग में अलीगढ़ जनपद को प्रदेश स्तर पर पहली रैंक मिली है। स्वच्छ हरित विद्यालय अभियान के तहत जनपद के 4121 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। स्कूलों में मौजूद हरियाली, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं के आधार पर यह रैंकिंग अलीगढ़ जनपद को मिली है। केंद्र की स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 योजना को प्रदेश के सभी स्कूलों में भी लागू किया गया। यह पहल विद्यालयों में स्वच्छ, हरित और पर्यावरण अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत स्कूलों का मूल्यांकन साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, पौधारोपण, ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन और विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने जैसे मानकों पर कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत अलीगढ़ जनपद के 4121 स्कूलों ने प्रतिभाग कर थ्री स्टार रेट...