बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- स्वच्छ हरित विद्यालय: स्कूलों की जांच के लिए 28 टीमें गठित 60 पैरामीटर पर 608 स्कूलों ने दिया था ऑनलाइन आवेदन सात स्कूलों को फाइव स्टार, 13 को फोर्थ स्टार और तीन को मिले हैं डबल स्टार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ हरित विद्यालय में स्टार मिले स्कूलों की जांच के लिए जिलास्तर पर 28 टीमें बनायी गयी हैं। टीमों की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूलों के दिये गये आवेदनों का मूल्यांकन किया जायेगा। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि स्वच्छ हरित विद्यालय अभियान में सरकारी एवं शिक्षा विभाग से रजिस्टर्ड प्राइवेट स्कूलों को स्वयं से ही ऑनलाइन आवेदन करना होता है। अभियान के 60 पैरामीटर पर जिले के कुल 608 सरकारी स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था। 60 पैरामीटर में स्कूलों की साफ - सफाई, क...