श्रीनगर, अक्टूबर 1 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान चित्रा गार्डन फेस-2 पर उच्च शिखीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता, पौधारोपण, क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। मौके पर अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि चित्रा गार्डन में स्वच्छ हरित कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। बताया कि धरती को हरा भरा रखने के लिए तथा विवि के परिसर को स्वच्छ रखने के मकसद से शपथ दिलाई गई। मौके पर ह...