कोडरमा, जुलाई 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समेकित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना , अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, पेंशन, 15वां वित्त आयोग, पंचायती राज, पुस्तक ज्ञान केंद्र, तथा जन्म-मृत्यु निबंधन सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ गौतम कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी कार्यों में तेजी लाई जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घरों का सत्यापन शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. ...