देवघर, फरवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में गुरुवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की गयी। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि नगर निगम की टीम का अथक मेहनत और प्रतिबद्धता से देवघर नगर निगम को स्वच्छता में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां नागरिकों से स्वच्छता फीडबैक साझा करने का आग्रह किया जा रहा है। स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत शहर के कुछ वरिष्ठ नागरिक इसे मतदान प्रक्रिया समझकर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए उत्साहित हैं। जबकि यह कोई मतदान नहीं, बल्कि नागरिक सहभागिता के माध्यम से पारदर्शी योगदा...