मुरादाबाद, जुलाई 17 -- उत्तर प्रदेश में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। वहीं लखनऊ देश में तीसरे नंबर पर, आगरा दसवें नंबर पर ,गाजियाबाद 11 में नंबर पर, प्रयागराज 12 में नंबर पर, गोरखपुर चौथे नंबर पर ,कानपुर 13 में नंबर पर ,मुरादाबाद 10 में नंबर पर है। तो मथुरा वृंदावन 11 नंबर पर, फिरोजाबाद 12 में नंबर पर ,सहारनपुर 16 में नंबर पर आया है। मेरठ शहर ने बड़ी छलांग लगाते हुए देश भर में 23 में नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। वहीं प्रदेश में 19वां स्थान मिला है ,जो पिछली बार देश में 108 में नंबर पर था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...