घाटशिला, जुलाई 17 -- चाकुलिया: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें चाकुलिया नगर पंचायत को देश भर में स्वच्छ शहरों में 484 रैंक प्राप्त हुआ। वहीं झारखंड राज्य स्तर में चाकुलिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। चाकुलिया वासियों के लिए गर्व की बात है। नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देशन में नगर प्रबंधक और पूरी स्वछता टीम का प्रयास सरहनीय रहा। प्रशासक चंदन कुमार ने इस पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छता की टीम ने बेहतर कार्य किया है। आने वाले वर्ष के लिए नगर पंचायत चाकुलिया स्वच्छता में और बेहतर रैंक प्राप्त करने का प्रयास करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...