देवरिया, फरवरी 15 -- देवरिया,निज संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वे अभियान शुरू हो गया है। भारत सरकार के पोर्टल पर संबंधित अभिलेखों को अपलोड किया जा रहा है, अभिलेखों के जांच के बाद जल्द ही फिल्ड एसेसमेन्ट के लिए टीम आयेगी और नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता व अन्य संबंधित चीजों की जमीनी हकीकत परखेगी। नगर पालिका परिषद इस वर्ष हो रहे सर्वेक्षण में पिछली बार से बेहतर रैंकिंग हासिल करने का प्रयास कर रही है। अभियान के तहत तीन चरणों में सभी नगर निकायों में दृश्यमान स्वच्छता, कचरे का पृथक्करण, संग्रहण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुंच, परिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाना और संस्थागत पैरामीटर व नागरिक फीडबैक और शिकायत निवारण का सर्वेक्षण होगा। सर्वेक्षण के बाद संबंधित अभिलेख भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिसकी जांच करने के बाद भारत...