कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार। स्वच्छता सर्वेक्षण में कटिहार नगर निगम की रैंकिंग खराब रहीं l बिहार के 262 नगर निकाय में स्वच्छ सर्वेक्षण में कटिहार 23 वें स्थान पर है। वहीं देश भर में कटिहार नगर निगम की रैंकिंग 562 वें स्थान पर है l पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रैंकिंग 209 अंक नीचे रहा। पिछले वर्ष नगर निगम का स्थान 353वां था। वहीं राज्य स्तर पर पिछले वर्ष 20वें स्थान पर कटिहार नगर निगम था। स्वच्छ सर्वेक्षण घर घर कचरा उठाव, मोहल्लों में साफ- सफाई सहित स्वच्छता के अन्य मानकों पर किया गया l बताते चलें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निकायों को सम्मानित किया l बेहतर उपलब्धि नहीं रहने पर सम्बन्धित नगर निकायों को कार्यशाला के माध्यम से बेहतर करने के बारे में बताया गया l निगम का जो रिपोर्ट कार्ड जारी हुआ है।...