गुड़गांव, फरवरी 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने को तैयार है। सर्वेक्षण की शर्तों के अनुसार नगर निगम क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहा है। निगम क्षेत्र से घर-घर से कूड़ा उठाने प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लिगेसी वेस्ट का ट्रोमल मशीन के द्वारा निष्पादन किया जा रहा है। इसी के साथ निगम के सफाई कर्मचारी नाइट स्वीपिंग भी कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन के आदेशानुसार निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हॉट स्पॉट की पहचान शुरू करके उनकी सफाई शुरू करवा दी गई है। नाले और नालियों की निरंतर सफाई करवाई जा रही है। सार्वजनिक शौचालयों की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयुक्त ने निगम की स्वच्छता शाखा को क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ नगर निगम की ओर से स...