फिरोजाबाद, जनवरी 24 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में शनिवार को बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर इसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त रविंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित स्वच्छता, सफाई के अलावा सात सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने को स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की सीटी/पीटी एवं यूरिनल्स के नियमित सफाई, रखरखाव एवं स्वच्छता मानकों काअनुपालन, नालों की प्रभावी सफाई तथा सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट टेस्ट सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए। नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है। बैठक में सार्व...