महाराजगंज, मार्च 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए हर स्तर पर कोशिश तेज कर दी है। मुख्य सड़क से लेकर वार्डों की सड़क और नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था अपडेट करने में जुटी है। कूड़े की उठान और उसका निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसकी मानिटरिंग की जा रही है। नगर पालिका महराजगंज सहित जिले की सभी नगर निकाएं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शामिल हैं। मार्च में स्टेट और केंद्रीय टीम नगर पालिका महराजगंज का सर्वे करेगी। अभिलेखों के आधार पर टीम वार्डों में पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेगी। स्वच्छता के मामले में प्रदेश में अव्वल आने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य सड़कों के साथ ही वार्डों की सड़क और नालियों को चमकाने में जुटी है। सड़क और नालियों की साफ-सफाई कर कूड़ा डम्पिंग भेजने का कार्...