भागलपुर, जुलाई 17 -- नगर निगम के पदाधिकारियों ने भागलपुर को मिली उपलब्धि के लिए शहरवासियों का किया धन्यवाद भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार की आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 समारोह का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक यूएलबी संख्या 801354 भागलपुर नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में नेश्नल रैंकिंग 64 प्राप्त हुआ है। जबकि स्टेट रैंकिंग में भागलपुर राज्य में तीसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में भागलपुर नेश्नल रैंकिंग में 403वें स्थान पर था। जबकि 2022-23 में भागलपुर 366वें स्थान पर था। बतों दें कि स्व्च्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024-25 में भागलपुर जिला का सुल्तानगंज नगर परिषद स्टेट रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। यह भ...