प्रयागराज, अगस्त 13 -- स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले की नगर पंचायतों की स्थिति खराब मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बुधवार को संगम सभागार में स्थानीय निकाय के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कलेक्शन, शौचालय, अमृत योजना, प्रकाश व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, वंदन योजना, कान्हा गोशाला, आदर्श नगर पंचायत योजना आदि के विषय पर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायतों की स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग में सुधार लाने के लिए कहा। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों से सभी नगर पंचायतों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराने, नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने, गड्ढों को ठीक क...