अमरोहा, जुलाई 19 -- स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के गुरुवार को जारी परिणामों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोर्टल पर लांच कर दिया है। इसमें प्रदेश के कई शहरों ने सात अवार्ड अपने नाम किए हैं। जिले के कुल निकायों में से अमरोहा, मंडी धनौरा, गजरौला, हसनपुर, नौगावां सादात और जोया समेत छह को ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाणीकरण मिला है। कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में अमरोहा और गजरौला को स्टार-1 रैंक मिला है। देश के टॉप 100 नगर पालिका वाले शहरों में अमरोहा नगर पालिका को 78वां स्थान मिला है। डीपीएम नदीम अख्तर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर के करीब 4900 से ज्यादा शहरों ने हिस्सा लिया था। इसमें जिले के छह निकाय ओडीएफ डबल प्लस घोषित हुए हैं। वहीं नव सृजित सैदनगली नगर पंचायत ने भी ओडीएफ प्लस प्राप्त किया है। देश की टॉ...