रुद्रपुर, जुलाई 23 -- गूलरभोज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गूलरभोज नगर पंचायत ने बाजी मारी है। प्रदेश की 50 नगर पंचायतों के कड़े मुकाबले में गूलरभोज ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश की सभी 106 निकायों की बात की जाए तो इसमें गूलरभोज का 16वां स्थान रहा है। यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत गूलरभोज को प्रदेश में प्रथम लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मार्ग के दोनो तरफ फुटपाथ, सजावटी पौधे लगाना समेत कई कार्य किए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने नगर पंचायत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र की जनता, सफाई कर्मियों व समस्त नगर पंचायत स्टॉफ को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...