चतरा, जून 25 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ वंकिरा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जलसहिया संघ की जिलाध्यक्ष वंदना सिंह, ब्लॉक कोडिनेटर अरुण कुमार मिश्रा समेत प्रखण्ड की सभी जलसहिया उपस्थित थी। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण केवल एक मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह गांवों को स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सामूहिक जन-अभियान है, जो जलसहिया के सहयोग के बिना अधूरा है। इस मौके पर कार्यशाला को अरुण कुमार मिश्रा व वंदना सिंह ने भी संबोधित कर जलसहिया को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी्र। इस मौके पर रैंकिंग सुधार, ओडीएफ प्लस की स्थिति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जनजागरुकत...