बाराबंकी, अगस्त 3 -- जैदपुर। हरख ब्लाक केग्राम टेसुआ सलेम चक में शनिवार को लखनऊ से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची। दो सदस्यों की टीम में शामिल आदित्य वर्मा, नरेन्द्र वर्मा ने गंाव में सार्वजनिक शौचालय, आगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन व अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत की सफाई व्यवस्था भी देखी। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से बातचीत की। गंाव का निरीक्षण कर अधिकारी संतुष्ट दिखे। इस मौके पर एडीओ पचायत बृजेश कुमार, जयभानु वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...