गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 2025 सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय टीम जमीन पर पड़ताल कर रही है। मंगलवार को टीम के सदस्यों ने बांसगांव और बेलघाट में स्वच्छता के मानकों पर निरीक्षण किया। वहीं दूसरी तरफ 29 जुलाई तक के प्रदेश स्तरीय फीडबैक में गोरखपुर 17वें स्थान पर पहुंच गया है। गोरखपुर 5 लाख के फीडबैक के लक्ष्य को निर्धारित कर सक्रिय है। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय टीम जांच कर रही है। 15 अगस्त सर्वेक्षण की आखिरी तिथि है। टीम के आने के पहले पंचायती राज विभाग सभी कमियों को दुरुस्त करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों से फीडबैक लेने में जुटा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में 100 अंक सिटीजन फीडबैक पर तय हैं। प्रदेश स्तरीय फीडबैक में श्रावस्ती जिला टॉप पर है। वहीं बस्ती जिला चौथे स्थान पर पहुंच गया है।...