जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के विभिन्न अवयवों पर किये गये कार्यों पर गुणात्मक मूल्यांकन करने हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत देश भर के सभी जिलों का स्वच्छता के मानकों पर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य एवं जिला का रैंकिंग किया जायेगा। सर्वेक्षण हेतु चयनित संस्थाओं के द्वारा जिलास्तर पर कुल 1000 अंक का मार्किंग किया जाना है। जिसमें सर्विस लेवल प्रगति 240 अंक, डायरेक्ट ऑबजरवेसन 540 अंक, डायरेक्ट ऑबजरवेशन प्लांट 120 अंक, सिटीजन फीडबैक 100 अंक निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, ...