गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर उपनिदेशक (पंचायत) अध्यक्षता में सोमवार को एनेक्सी भवन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडल के सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी मानकों के हिसाब से कार्य कराए जाने के साथ निर्मित संसाधनों के संचालन को लेकर जानकारी दी गई। कार्यशाला में स्टेट कंसल्टेंट ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, ओडीएफ के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर विस्तार से जानकारी दी। जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ जिला कंसलटेंट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा भी एसएसजी एवं संसाधनों के संचालन व क्रियाशीलता के संबंध में अपने अनुभव साझ...