गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 2025 सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम के जल्द पहुंचने की उम्मीद है। 15 अगस्त सर्वेक्षण की आखिरी तिथि है। स्वच्छता सर्वेक्षण में 100 अंक सिटीजन फीडबैक पर तय हैं। ऐसे में गोरखपुर जिले में फीडबैक को अधिकारियों का पूरा जोर है। 13 जुलाई तक के फीडबैक के आधार पर जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में गोरखपुर 15वें स्थान पर है। अब तक 19 हजार से अधिक लोगों ने सर्वेक्षण से जुड़ा एप डाउनलोड कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फीडबैक की संख्या को लगातार बढ़ाने को लेकर विभाग ने प्रधान समेत सभी एडीओ पंचायत, सचिव, पंचायत सहायक, मनरेगा कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी है। निर्देश दिए गए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े ऐप को डाउनलोड करके फीडबै...