चतरा, जून 29 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड परिसर में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत प्रखंड कार्यालय पत्थलगड्डा में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जलसहिया को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी लोग इसे प्रचार प्रसार करते हुए फीडबैक दिलाने का कार्य करेंगे, ताकि सरकार तक ग्राम पंचायत की स्पष्ट वस्तुस्थिति पहुंचाया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक वाश समन्वयक श्री अरुण कुमार मिश्रा के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के पोर्टल पर ग्राम स्तर पर स्वच्छता से संबंधित पूछे जाने सवाल सवालों के बारे में सभी मुखिया एवं जलसहिया क...