गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण- 2025 के लिए तय होने वाली रैंकिग को लेकर केंद्रीय टीम गोरखपुर पहुंच गई है। टीम जिले में 63 राजस्व गांव का टीम निरीक्षण करेगी। टीम ने रविवार को पहले दिन चरगावां ब्लाक के सिक्टौर, जंगल छत्रधारी, बनगांवा और सोमवार को बड़हलगंज ब्लाक के भाटपार, दुबौली, खजनी पांडे, सकतपुरा, कोइला और गगहा ब्लाक के बरियारपार का निरीक्षण किया। टीम मंगलवार को बेलघाट ब्लाक के बसही मुश्तकिल, जिगनी खुर्द, मड़हा, महुलिया और बांसगांव ब्लाक के बिरुआ, जंगल तरया केलवटिया गांव का निरीक्षण करेगी। पंचायतराज विभाग के मुताबिक टीम ने 13 सदस्य हैं। टीम एक दिन में अधिकतम छह गांव का निरीक्षण करेगी। प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य हैं। एक सदस्य के पास सभी टीमों की निगरानी की जिम्मेदारी है...