सोनभद्र, फरवरी 14 -- डाला, हिटी। नगर पंचायत डाला बाजार के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज ने गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने लिपिक ऋषि कुमार समेत सभी कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इओ ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शौचालयों, कचरा निस्तारण,नालियों की सफाई आदि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर हो। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में विशेष अभियान चलाकर नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...