गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण- 2025 की तैयारी के क्रम में नागरिक फीडबैक के लिए विशेष एप डाउनलोड कराने और सवालों का जवाब दिलाने के लिए पंचायतराज विभाग की ओर से सभी पंचायत सचिवों, प्रधानों को निर्देशित किया जा रहा है। केंद्रीय टीम जिले के राजस्व गांवों में जाकर सर्वेक्षण करेगी। गांव के नामों का चयन टीम ही करेगी। गोरखपुर मंडल में 15 जुलाई तक टीम के आने की उम्मीद है। अभी फिलहाल टीम ने मिर्जापुर, चंदौली, भदोही और जौनपुर में सर्वेक्षण कर रही है। पंचायतराज विभाग के मुताबिक यहां सर्वेक्षण के लिए सात टीम आएगी। प्रत्येक टीम में दो सदस्य हैं। गोरखपुर में आठ से नौ दिन में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा। इसी तरह मंडल के बाकी जिलों में छह से आठ दिन में सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। एक हज...