प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैकिंग में नगर पंचायत लालगंज जिले में अव्वल घोषित किया गया। इसी तरह नगर पंचायत गड़वारा दूसरे स्थान पर है। इसी तरह नगरपालिका बेल्हा सहित जिले की सभी नगर पंचायतों ने वर्ष 2023 के सापेक्ष इस बार रैंकिंग में सुधार किया है। प्रदेशभर की नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण शासन स्तर से कराया जाता है। शासन की टीम निकायों का सर्वे कर साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, कूड़ा उठान सहित कई बिंदुओं पर सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करती है। अफसर प्रत्येक बिंदु का स्थलीय सत्यापन कर अंक देते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर हर वर्ष निकायों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। गुरुवार को शासन की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग घोषित की गई। इसके मुताबिक जिले में सबसे बेहतर रैंकिंग नगर पंचायत लालगंज क...