बिहारशरीफ, जून 23 -- डीडीसी ने जिले व प्रखंड अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक फोटो : डीडीसी मिटिंग 01 : कलेक्ट्रेट में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ने सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) को लेकर जिले के अधिकारियों, बीडीओ व प्रखंड समन्वयकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने ग्रामीण इलाके में सार्वजनिक स्थानों के दिवारों पर चित्र लेखन कराने का आदेश दिया ताकि, गांवों में खुले में शौच से मुक्ति व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। स्वच्छ सर्वेक्षण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित सुविधाओं व वर्तमान स्थिति का आकलन निर्धारित प्रक्रिया किया जाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा द्वि...