मैनपुरी, जुलाई 10 -- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्रांड एम्बेसडर डा. राममोहन ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप पर अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील छात्र-छात्राओं से की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए कार्यों के मूल्यांकन को स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान गांवों में घर-घर शौचालय की सुविधा, सार्वजनिक भवनों, स्कूल, आंगनबाड़ी पंचायतघर, अस्पताल आदि में स्वच्छता सुविधा के संबंध में नागरिक प्रतिक्रिया एप के माध्यम से दी जानी हैं। कहा कि सभी लोग एसएसजी एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपनी प्रतिक्रिया दें। स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण के जिला परियोजना समन्वयक नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सुविधाओं के मूल्यांकन को स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यह सर्वे...