गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण का असर शहर में नजर आने लगा है। निगम अधिकारी खुद ही शहर में सफाई व्यवस्था को संभाले हुए हैं। निगम ने सर्वेक्षण के अभियान के दौरान शहर में खुले में चल रहे कूड़ा घर और जीवीपी प्वाइंट का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए निगम ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसमें कूड़ा घरों के सौंदर्यीकरण से संबधित विकास कार्य करवाए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि शहर में 30 से अधिक कूड़ा घर और 300 के करीब जीवीपी प्वाइंट संचालित हो रहे हैं। इन जगहों पर निगम की तरफ से ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करके उसमें कूड़ा एकत्रित किया जाता है। यहां गंदगी के कारण लोगों व राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है...