जहानाबाद, जून 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नशा मुक्ति दिवस पर गुरुवार को जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालयों में नशा मुक्ति हेतु शपथ व संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए संकल्पित होने का तमाम वर्गों के लोगों से अपील की गई। नशा मुक्ति दिवस पर जहानाबाद एसपी कार्यालय, एसडीपीओ सदर कार्यालय और जिले के विभिन्न थानों में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गई। पुलिसकर्मियों ने यह संकल्प लिया की नशा का सेवन करने वालों को रोका जाएगा। खुद भी सेवन नहीं करेंगे और नशीले पदार्थों की खेती व तस्करी के विरुद्ध लगातार व्यापक अभियान जारी रखेंगे ताकि सुरक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...