मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। यदि स्वच्छ समाज का निर्माण करना चाहते हैं तो लोकनायक वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल के विचारों और चरित्र को अपनाना होगा। ये बातें पासवान संघ के जिला कमेटी के सदस्य प्रमोद पासवान ने बुधवार को प्रखंड के रामपुरकेशो मलाही गांव में आयोजित वीर शिरोमणि की जयंती पर हुए समारोह में कही। कहा कि वीर चौहरमल ने चारों दिशा में फैले अत्याचार को परास्त किया था। वहीं, अरुण पासवान ने कहा कि आज भी पासवान जाति के लोग भजन के माध्यम से उनकी जीवनी को बताते हैं। बासुदेव पासवान ने कहा कि जब तक यह समाज नशापान से दूर नहीं होगा और अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेगा तब ही इसका चौमुखी विकास नहीं हो सकता। मौके पर चुल्हाई पासवान, बालकनाथ सहनी, मनोज यादव, रामेश्वर पासवान, शिवबालक पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...