जमशेदपुर, जुलाई 11 -- जुगसलाई नगर परिषद का सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान से अब अपार्टमेंट व सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ने लगे हैं। इससे महिलाओं ने स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा में नगर परिषद को हरसंभव सहयोग का दावा किया। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के अनुसार, स्वच्छ सड़कें, नालियां एवं जल निकासी से नगर परिषद क्षेत्र का आकर्षण बढ़ता है। पर्यावरण सुरक्षा और स्वस्थ नागरिक के लिए क्षेत्र में स्वच्छता आवश्यक है। बताया जाता है कि अभियान से स्कूली बच्चे, महिलाओं की स्वयं सहायता समूह भी जुड़ी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्षेत्र को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। नगर परिषण लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...