कोडरमा, नवम्बर 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने की दिशा में मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा ने पहल की है। संगठन ने वार्डवार कमेटी बनाकर शहर को स्वच्छ बनाने का एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत वार्ड संख्या नौ से की गई। सदस्यों ने संकल्प लिया कि आने वाले एक महीने के भीतर इस पूरे परिसर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत छह प्रमुख कार्यों को तय किया गया है। इसके तहत प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रोजाना झाड़ू लगाकर कॉम्प्लेक्स को साफ रखने, हर महीने नालों की सफाई करने, चांडक कॉम्प्लेक्स से गुजरने वाले मुख्य नाले की मरम्मत कराने, कॉम्प्लेक्स की सभी सड़कों पर पेवर ब्लॉक लगाने, पूरे परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हराभरा बनाये जाने शामिल हैं। ...