मधुबनी, जुलाई 3 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। पंचायत उप चुनाव 09 जुलाई को एवं मतगणना 11 जुलाई को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगी। इसको लेकर बुधवार को वाटसन हाई स्कूल में मतगणना पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण हुआ। बुधवार को मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मुख्य प्रशिक्षक आफाक अहमद, डॉ शैलेंद्र कुमार घोष एवं प्रकाश कुमार कर्ण ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतगणना कराने का दायित्व मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों का है। उन्हें मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतनी है। उन्हे चुनाव प्रक्रिया एवं मतगणना प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रशिक्षण में दी गई। वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सुजीत वर्णवाल ने प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया। मौके पर प्रकाश सिंह बादल, नू...