सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए 10 अक्टूबर शुक्रवार से नामांकन की प्रकिया शुरू हो रही है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क किया है। प्रत्येक थाने के तहत संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की गई है, ताकि वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती सुनिश्चित की जा सके। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पहले चरण में सीवान जिले में पारा मिलिट्री फोर्स की 17 कंपनियां मंगलवार की देर शाम पहुंच चुकी है। एक कंपनी में 100 जवाब के करीब हैं। अभी और ...