लखनऊ, मई 8 -- किसान समृद्ध उत्सव खेती में योगदान के लिए 30 किसानों का हुआ सम्मान गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित हुआ समारोह लखनऊ, संवाददाता। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) में गुरुवार को किसान समृद्ध उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर 30 से अधिक किसानों को उनके खेती में योगदान व उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। उद्घाटन के बाद गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता ने कहा कि बदलते वैश्विक परिपेक्ष्य में हमारे पास बड़ी-बड़ी आधुनिक कार, सुख सुविधा के यंत्र व मशीनें और मकान होंगे लेकिन जिनके पास स्वच्छ और जहरमुक्त भोजन व वायु होगी वही लोग राज करेंगे। उन्होंने गो आधारित जहरमुक्त खेती के साथ स्वच्छ जल और वायु की उपलब्धता पर जोर दिया। इस मौके पर आईआईएसआर के निदेशक डॉ दिनेश सिंह बताया कि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष समाज को जहर म...