गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों के भौतिक सत्यपान के लिए भारत सरकार से गठित तीन सदस्यीय टीम ने गोरखपुर पहुंच गई है। केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारियों ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों संग लिगेसी वेस्ट निस्तारण स्थल एकला बांध और वहां किए गए पौधरोपण, विभिन्न सड़कों पर कराए गए पेविंग वर्क, 50 टीडीपी का महेसरा में बनाए गए सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, गारबेज ट्रांसफर स्टेशन बसंतपुर-चरगावा समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान टीम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के मद से दी गई धनराशि के उपयोग और उसके प्रभावों की जांच करेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह सर्वेक्षण स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 की रैंकिंग तय करने के लिए किया जा रह...