वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में बनारस 11वें स्थान पर चुना गया है। देश में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले 48 शहरों में बनारस को यह रैंकिंग मिली है। हालांकि पिछले साल की तुलना में बनारस दो पायदान फिसला है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में बनारस की नौवीं रैंकिंग थी। वहीं अंक की दृष्टि से बनारस को अब तक का सबसे बेहतर नंबर मिला है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में बनारस को 200 में से 184 अंक हासिल हुए हैं। जबकि पिछले साल 176.5 अंक थे। उत्तर प्रदेश में आगरा, कानपुर और प्रयागराज बनारस से आगे हैं जबकि लखनऊ जैसे शहर को काशी ने पछाड़ा है। इन आधारों पर सर्वेक्षण शहरी विकास मंत्रालय ने नौ आधारों पर सर्वेक्षण में रैंकिंग तय की गई है। सड़क निर्माण में कोई हिस्सा कच्चा न छोड़ना, मशीन से सड़कों की सफाई, बायोरेमि...