प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में सातवां स्थान मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अलग-अलग आबादी वाले शहरों के वायु सर्वेक्षण का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में प्रयागराज और ठाणे संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे। पिछले साल स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रयागराज 20वें स्थान पर था। कई साल से स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने वाला इंदौर इस साल स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पहले स्थान पर रहा। सर्वेक्षण में प्रदेश का आगरा सूरत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे और कानपुर पांचवें स्थान पर रहा। वाराणसी रायपुर के साथ 11वें, गाजियाबाद 12वें और लखनऊ 15वें स्थान पर रहा। सर्वेक्षण में मेरठ को 33वां स्थान मिला। तीन से 10...