काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में काशीपुर 18वें पायदान पर आया है। नगर निगम प्रशासन इस पर और सुधार करने का प्रयास कर रहा है। उत्तराखंड में तीन सबसे प्रदूषित शहरों में ऋषिकेश, देहरादून और काशीपुर शामिल हैं। इन शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था। सरकार की ओर से वायु प्रदूषण कम करने के लिये वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नगर निगम ने करोड़ों रुपयों की लागत से कई सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने का काम किया। मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट ने बताया कि सड़क किनारे फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही वायु प्रदूषण कम करने के लिये क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...