लखनऊ, सितम्बर 9 -- केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कारों की घोषणा की। स्चछता सर्वेक्षण की तरह वायु सर्वेक्षण में भी उत्तर प्रदेश के शहरों को पुरस्कार से नवाजा गया है। आगरा को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में तीसरा पुरस्कार मिला है। तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में झांसी व मुरादाबाद को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार दिया गया है। यह सर्वेक्षण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा कराया जाता है। इसमें शहरों का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए कामों और वायु गुणवत्ता सुधार की प्रगति के आधार पर किया गया। उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में कानपुर 5वें, प्रयागराज 7वें, वाराणसी 11वें, गाजियाबाद 12वें और लखनऊ 15वें स्थान पर रहा। बड़े शहरों ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने में सफ...