लखनऊ, सितम्बर 7 -- वॉकाथन लखनऊ, संवाददाता। इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर केजीएमयू में डॉक्टरों, छात्रों और अन्य ने स्वच्छ वायु स्वच्छ आयु के लिए दौड़ लगाई। यहां आयोजित वॉकाथन पर केजीएमयू श्वसन रोग विभाग के प्रमुख डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि वायु प्रदूषण न केवल फेफड़ों को प्रभावित करता है, बल्कि यह असमय बुढ़ापे (प्रिमेच्योर एजिंग) और गंभीर बीमारियों जैसे कि सीओपीडी, फेफड़ों का कैंसर, निमोनिया, टीबी, हृदय की बीमारी एवं मस्तिष्क संबंधी विकारों को भी बढ़ा रहा है। केजीएमयू रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग ने लंग केयर फाउंडेशन तथा डीएफसीए के सहयोग से वॉकाथन का आयोजन परिसर में किया। इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार, नवीन पांडेय, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. शिवम श्रीवास्तव, डॉ. प्रकृति मिश्रा, देवयानी गुप्ता, प्रीति कांत, सुर्...